Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर बैराज से सिंचाई विभाग ने पानी छोड़ा, जलमग्न हुआ 75 घर

दुर्गापुर । दुर्गापुर सिंचाई विभाग की ओर से सोमवार को बैरज से कैनल में पानी छोड़ा गया। जिसके कारण कैनल के ऊपर से खेतों में पहुँचने के पहले पानी घरों में घुस गया। जिसके वजह से दुर्गापुर नगर निगम के 2 वार्ड के 75 घरों में पानी घुस गया। कई घर के परिवार अन्य जगह आशियाना लिए हुए हैं । घटना की जानकारी मिलने पर दुर्गापुर पश्चिम केंद्र के तृणमूल कॉंग्रेस विधायक व काउंसिलर विश्वनाथ पाडीवाल पहुँचे ।

बताया जाता है कि दुर्गापुर बैराज से सोमवार को पूर्व बर्द्धमान गामी सिंचाई विभाग ने कैनल में कृषि के लिए 7 हजार 600 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। लेकिन वह पानी कांकसा थाना अंतर्गत राज बांध के समीप कैनल का सफाई और मरम्मत नहीं होने के कारण अटक गया। जिसके कारण दुर्गापुर नगर निगम के कैनल के ऊपर से पानी 41 और 43 नंबर वार्ड मेें पानी घुस गया। जलमग्न होकर 2 वार्ड के 75 घरों में पानी घुस गया।

इलाके में अधिक मिट्टी का घर होने से गिरने की आशंका बनी हुई है। घटना की खबर मिलते ही तृणमूल कॉंग्रेस के घनिष्ठ कॉंग्रेसी विधायक विश्वनाथ पाड़ी वाल पहुँचे। डीवीसी अधिकारी से बातचीत करने से पता चला कि कांकसा थाना अंतर्गत राज़ बांध के समीप कैनल का सफाई और मरम्मत नहीं होने के कारण पानी अटक गया है। जिसके कारण दुर्गापुर के कैनल के ऊपर से पानी निकल कर 2 वार्ड जल मग्न हो गया है। डीवीसी अधिकारी कैनल का जायजा लेने पहुँच रहे हैं। समस्या का समाधान द्रुतगति से होगा। घटनास्थल पर दोनों वार्ड के तृणमूल कॉंग्रेस काउंसिलर शिपुल साहा व चंद्रशेखर बंधोपाध्याय जायजा लेने पहुँच चुके थे।


संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता,बुदबुद

Last updated: अगस्त 4th, 2020 by News Desk Monday Morning