Site icon Monday Morning News Network

रामपुर मुखिया मद के 15 वीं वित्त से नाली निर्माण में अनियमितता

प्रखंड के रामपुर पंचायत में मुखिया सुनीता देवी ने मुखिया मद के 15 वीं वित्त से नाली निर्माण की स्वीकृति दी। अरुण के घर से लालधारी के घर तक नाली बनाने की स्वीकृति मिलने के उपरांत ग्राम सभा कर लाभुक समिति का अध्यक्ष लक्ष्मण राम को बनाया गया। लक्ष्मण राम ने निर्माण कार्य शुरू करने की सारी प्रक्रिया पूरी कर नाली निर्माण के लिए ईंट एवं बालू खरीदारी करने में मन मे लालच समा गया और प्राकलन को ताक पर रख दिया। जिसका नतीजा हुआ कि चिमनी भट्ठा का ईंट के जगह पर बंगला भट्ठा का ईंट और मिट्टी का गर्दा मिला बालू निर्माण स्थल पर गिरवा दिया। लाभुक समिति अध्यक्ष लक्ष्मण ने ईंट और बालू पर किसी का नजर नही जाय इसके लिए आनन-फानन में नाली का निर्माण भी युद्ध गति से शुरू कर लगभग आधा काम कर दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारी एवं मुखिया सुनीता देवी को दिया। इस संबंध में रामपुर मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि मैं निजी कार्य से पंचायत मुख्यालय से बाहर गई थी। इस बीच लाभुक समिति ने कार्य शुरू कर दिया था। अनियमितता की शिकायत मिलते ही त्वरित करवाई करते हुए लाभुक समिति को काम बंद कर चिमनी भट्ठा का ईंट एवं अच्छा क्वालिटी का बालू लाने के बाद ही कार्य करने को कहा है। साथ ही कहा कि कनीय अभियंता बिना स्थल देखे एमबी बुक कर देते है। एमबी बुक करने से पूर्व उन्हें स्थल पर आकर निरीक्षण करने के उपरांत ही आगे की करवाई करने को कहा गया है।

Last updated: फ़रवरी 21st, 2023 by Aksar Ansari