Site icon Monday Morning News Network

विडंबना:लगते ही खोल लिया गया लेफ्ट बैंक क्षेत्र से सीसीटीवी कैमरा, तबादले के बाद फांड़ी प्रभारी ने नहीं दिया तरजीह, डेढ़ लाख की लागत से लगना था 13 कैमरा

कल्याणेश्वरी । मैथन डैम के निकट डीवीसी परियोजना क्षेत्र के आवासीय क्षेत्र लेफ्ट बैंक कॉलोनी स्थित कल्याणेश्वरी फांड़ी के पूर्व प्रभारी अमरनाथ दास की सकारात्मक पहल से क्षेत्र में अपराध एवं चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए डेढ़ लाख की लागत से 13 सीसीटीवी कैमरा लगाने ही योजना बनी थी, अलबत्ता इसी क्षेत्र में कल्याणेश्वरी फांड़ी परिसर भी स्थित है, क्षेत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यहाँ के समाजसेवियों तथा नेताओं से चंदा कर पूरे कार्य को अंजाम तक पहुँचाना था, फलस्वरूप कुछ लोगों ने प्रभारी अमरनाथ दास को चंदा तक दे दिया था, जिसमें क्षेत्र के अनुज सिंह, विजय सिंह एवं मुकेश सिंह का नाम शामिल है, हालाँकि फांड़ी प्रभारी के तबादले के बाद बिना किसी जानकारी के पोल से कैमरे उखाड़ लिए जाने से यहाँ के लोगों में मायूसी है ।

कुछ लोगों का कहना है कि अमरनाथ दास से सीसीटीवी लगवाने से पहले सबसे बात की थी, किन्तु कैमरा उखाड़ने से पहले किसी से नहीं पूछा । हालाँकि पुलिस सूत्रों की माने तो कैमरा लगाने वाली वेंडर को कुछ रकम एडवांस देकर काम करवाया जा रहा था, पूरा चंदा नहीं जमा नहीं होने के कारण एवं इसी बीच में प्रभारी का ट्रासफर हो जाने के कारण कार्य अधर में लटक गया, और लगाए गए कैमरे को पोल से खोल लिया गया ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कल्याणेश्वरी फांड़ी में आए नए प्रभारी को जिम्मेवारी क्यों नहीं दी गई, तबादले के बाद क्षेत्र की प्रभारी की विफलता के कारण एक सकारात्मक कार्य संपन्न नहीं हो सका फ़िलहाल पूर्व फांड़ी प्रभारी तत्काल में बराकर फांड़ी में पदस्थापित है, एवं उनका परिवार लेफ्ट बैंक डीवीसी आवास में रहता है ।

Last updated: जून 13th, 2021 by Guljar Khan