Site icon Monday Morning News Network

बोकारो में लोहा चोर एकबार फिर सक्रिय, रेलवे के छह भारी भरकम लोहे के पोल चुरा ले गए थे चोर,तीन गिरफ्तार

बोकारो। चुराए गए पोल बालीडीह क्षेत्र के सिद्धिश्री इस्पात उद्योग में बेचे गए थे। इन पोलों को यहाँ गला दिया जाता, लेकिन चोरी की सूचना मिलने पर आरपीएफ बोकारो के प्रभारी राजकुमार साव ने तत्काल टीम गठित कर छापेमारी करते हुए सिद्धिश्री इस्पात उद्योग से छहो पोल बरामद कर लिए। इस मामले में सिद्धिश्री इस्पात उद्योग के मैनेजर शशिभूषण राय, मेल्टर विनोद दास और क्रेन ऑपरेटर रामप्रवेश को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

Last updated: जनवरी 18th, 2022 by Arun Kumar