Site icon Monday Morning News Network

लोहा चोरों ने किया सीआईएसएफ जवान पर हमला

धनबाद । ‘दिन के उजाले में लोहा चोरी’ रोकने पर CISF जवान हमला किया। आधा दर्जन की संख्या में चोर थे। कोयलाञ्चल में इन दिनों में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर जिसकी एक झलक शनिवार की अहले सुबह झरिया थाना क्षेत्र बस्ताकोला पेट्रोल पंप के पीछे विक्ट्री कॉलोनी में शनिवार की सुबह देखने को मिली। जहाँ आधा दर्जन की संख्या में पहुँचे लोहा चोरों ने सीआईएसएफ के जवान पर पत्थरबाजी कर दी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की अहले सुबह लोहा चोर विक्ट्री कोलियरी से तीन मोटरसाइकिल पर चोरी का लोहा लेकर जा रहे थे। इस दौरान CISF के एक जवान की नजर उक्त लोहा चोरों पर पड़ गई। जिसके बाद जवान ने लोहा चोरों को रोकने का प्रयास कर पीछा किया। लेकिन, जवान को अकेला देख लोहा चोरों ने जवान पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और मारपीट पर उतारू हो गए।

जिसमें आंशिक चोटें भी आई हैं। जवान को घिरता देख कॉलोनी के लोगों ने इंसानियत दिखाई और लोहा चोरों को खदेड़ने लगे। चोर अपने आपको घिरता देख मोटरसाइकिल छोड़ वहाँ से फरार हो गए। मौके पर लोहा चोर एक स्कूटी और एक बाइक छोड़कर भाग निकले हैं । घटना के बाद जवान ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही तुरंत CISF के इंस्पेक्टर सहित भारी संख्या में CISF के जवान मौके पर पहुँच गए और मामले की सूचना झरिया थाना को भी दी गई है, जिसके बाद झरिया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच में जुट गई है। दिनदहाड़े हो रही लोहा चोरी और चोरों द्वारा CISF जवान पर हमले को लेकर लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं।

Last updated: सितम्बर 11th, 2021 by Arun Kumar