Site icon Monday Morning News Network

3 गैस सिलिंडर बरामद, लोहा चोर बीसीसीएल का लोहा काटने के फिराक में

iron-theif-active-in-bccl-dhanbad

जब्त सिलिंडर को दिखाते व लोड करते सीआईएसएफ़ कर्मी

लोयाबाद थाना क्षेत्र में लोहा चोरी का गोरखधंधा निर्बाध रूप से चल रहा है इसका खुलासा आज उस समय हुआ जब सीआईएसएफ ने सेन्द्रा झाड़ी से 3 सिलिंडर को जब्त किया और स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया है ।

अभी कुछ दिन पहले भी बीसीसीएल एरिया 5 के अन्तर्गत लोयाबाद 5 नंबर के बंद पड़े खदान से 800 फिट केबल काट के चोर ले गए थे और सुरक्षा कर्मी चोर के निकलने का इंतजार करते रह गए थे।

आज सुबह लगभग ग्यारह् बजे गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ जवानों ने सेन्द्रा झाड़ी से तीन गैस सिलिन्डर लावारिस अवस्था में जब्त किया और लोयाबाद थाना को सुपुर्द कर दिया ।

मदनाडीह स्थित गोदाम में जमा होता है चोरी का लोहा

इस क्षेत्र में लोहा चोरों की चांदी है । यहाँ शाम ढलते ही क्षेत्र में चोरों परिचालन शुरू हो जाता है । मौका देख कर बीसीसीएल कंपनी का लोहा गैस कटर द्वारा बड़े आराम से काटकर ले जा रहा है । उक्त लोहा को चोरों का सरगना द्वारा मदनाडीह स्थित गोदाम में लोहा को जमा करता है और वहाँ से 407 गाड़ी में लोड कर अन्यंत्र भेज दिया जाता है ।

इस अवैध धंधा को अंजाम देने में मदनाडीह मोड़ तथा केंन्दुआ के कुछ लोग मिलकर डंके की चोट पर चला रहा है । स्थानीय पुलिस चुप्पी साध मूकदर्शक बनी हुई है जिससे यहाँ के लोग खासे परेशान है ।

सीआईएसएफ के प्रधान आरक्षी चन्द्रमा प्रसाद के लिखित आवेदन पर लोयाबाद पुलिस ने सनहा दर्ज किया है,जबकि इस संबंध मे बीसीसीएल के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।इस बाबत पूछने पर थाना प्रभारी संजय क़ु० उराँव ने कहा कि थाने के सभी पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में चले गये है । क्षेत्र में जुआ , फंड व लोहा गोदाम नहीं चलने देंगे ।

Last updated: अप्रैल 24th, 2019 by Pappu Ahmad