Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर मायाबजार से लोहा माफिया उमेश गिरफ्तार

दुर्गापुर- बृहस्पतिवार की देर रात को अभियान चला कर दुर्गापुर थाना की पुलिस एवं अंडाल रेलवे पुलिस एक साथ मिलकर माया बाजार इलाके से लोहा माफिया उमेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद उमेश को जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इससे पूर्व माया बाजार इलाके से लोहा माफिया सरवन चौधरी को पुलिस ने गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। बताया गया कि छापेमारी के दौरान उमेश के लोहा कांटा से रेलवे का चोरी किया गया लोहा भी बरामद किया गया है।

लोहा सिंडिकेट का मास्टरमाइंड था उमेश

आरोप है कि इलाके के कुछ लोहा माफियाओं ने एक लोहा सिंडिकेट बनाया है जिसका मास्टरमाइंड उमेश था। मायाबाजार रेल लाइन के आसपास दर्जनों लोग अवैध लोहा का कारोबार धड़ल्ले से चला रहे हैं। इससे पूर्व लोहा का सिंडिकेट चलाने के आरोप में पुलिस ने शेख नदीम को भी कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था। इससे स्थानीय अवैध लोहा कारोबारियों में हड़कंप मच गया था। लगभग 2 महीने पहले पुलिस ने माया बाजार इलाके से लोहा माफिया सरवन चौधरी को गांजा समेत गिरफ्तार किया था। सरवन चौधरी माया बाजार इलाके में अवैध लोहा कारोबारियों का मास्टरमाइंड था। सरवन को गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय उमेश ने इसका फायदा उठाया। आरोपी उमेश मायाबाजार, अंगदपुर, रातुरिया एवं अर्जुनपुर सहित आसपास के विभिन्न सरकारी व निजी कल-कारखानों से चोरी किया गया लोहा खरीद कर पानागढ़ एवं कोलकाता में खपाया करता था। आरोप है कि मायाबाजार इलाके में उमेश दर्जनों अवैध लोहा कांटा का संचालन कर रहा है। इलाके के विभिन्न गोदामों से रात के वक्त ट्रक पर लादकर चोरी का लोहा अन्य जगहों पर बेचा जाता है। नाम न लिखने के शर्त पर एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि सरवन को गिरफ्तार होने के बाद उमेश ने इलाके में लोहा सिंडिकेट बनाया था।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन विभिन्न कल-कारखानों से लाखों रुपए का लोहा चोरी कर कुछ स्थानीय लोहा माफिया मोटी कमाई कर रहे हैं। प्रत्येक दिन रात के वक्त उमेश के लोग स्थानीय विभिन्न कल-कारखाने से लोहा तांबा एवं पीतल की चोरी करते हैं। इसके साथ दुर्गापुर शिल्पांचल सहित आसपास के इलाके में लोहा कांटा का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है मेन गेट ढूंढा प्लॉट क्रांति का बस स्टैंड के समीप भृंगी अमलाई मोड़ के समीप तथा डीवीसी मोड़ के समीप दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लोहा का कांटा अवैध ढंग से चलाया जा रहा है

Last updated: जनवरी 5th, 2018 by Durgapur Correspondent