कांग्रेस विधायक ने वंदे मातरम बोलने से किया इंकार, हुआ हंगामा

वंदे मातरम बोलने से इनकार करने पर भाजपा कर्मियों ने मचाया हंगामा

इंदिरा चौक पर इन्दिरा गांधी कि प्रतिमा उद्घाटन करने पहुंचे थे विधायक

मिहिजाम(झारखंड):  बुधवार रात मिहिजाम इंदिरा चौक पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा उद्घाटन के दौरान भाजपा एवं कांगेस के समर्थक आपस में उलझ पड़े।
वंदे मातरम एवं भारत माता की जय के नारे लगाये गये और विधायक से भी नारा लगाने के लिए कहा गया।
इसके बाद मामला गहरा गया। घटना की खबर पूरे मिहिजाम में फैल गयी।

विधायक ने लगाया हमला का आरोप

इस सबंध में विधायक डाॅ इरफान अंसारी ने कहा कि मुझ पर हमला किया गया।
उन्होने कहा कि ” हमलोग इंदिरा चौक पर बैठकर साफ-सफाई करा रहे थे,
इस दौरान आरएसएस एवं बीजेपी वालों ने हम पर हमला बोल दिया।”
मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। हमारे सूरक्षा गार्डों ने उन्हें रोका तो उनके साथ भी लोगों ने हाथा-पायी किया।
विधायक पाकिस्तान जाओ के नारे लगाये गये। पुलिस के आने के बाद ही मामला शांत हुआ।

देशभक्ति दिल में है, किसी से प्रमाणपत्र लेने की आवश्यकता नहीं

उन्होने कहा कि देशभक्ति हमारे दिल में हैं।
आरएसएस एवं बीजेपी से देशभक्ति का प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं हैं।
पुलिस के क्रिया कलाप से मैं संतुष्ट नहीं हैं।
परन्तु एसपी का धन्यवाद देते हुए कहा कि सीसीटीवी यहां लगा दिया गया था, जिसमें सब कैद हुआ है।
कुछ लोग जामताड़ा एवं मिहिजाम में माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

भाजपा एवं आरएसएस ने हमले से किया इंकार

इस सबंध में मिहिजाम के भाजपा नेता पवन वर्मा ने बताया कि इंदिरा गांधी की प्रतिमा के उद्घाटन के दौरान
हमने विधायक से भारत माता की जय एवं वंदेमातरम् बोलने की मांग लेकिन विधायक ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया।
मिहिजाम पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हमने शांतिपूर्ण ढ़ंग से विधायक से कहा कि आप सबका विधायक है
हमारा भी हैं लेकिन इससे पहले आप भारत एवं झारखंड का विधायक है,
इसलिए भारतमाता की जय तथा वंदेमातर्म कहने की जरूरत है।

गलत तरीके से कर रहे थे प्रतिमा उद्घाटन

भाजपा नेता पवन वर्मा ने कहा कि एक तो यहां अनअथोराइज्ड तरीके से यहां प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग  पर मजमा लगाकर बैठे विधायक की दादागिरी भी हमलोगों ने बर्दास्त की लेकिन हमलोगों ने सिर्फ विधायक से हिन्दुस्तान जिन्दाबाद कहने की मांग की लेकिन विधायक ने ऐसा नहीं किया।
हमने किसी प्रकार का हमला विधायक के उपर नहीं किया। आरएसएस ने भी किसी भी प्रकार के हमले से इंकार किया।

-ओम शर्मा (मिहिजाम)


 
Last updated: अगस्त 28th, 2017 by Pankaj Chandravancee

Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।