Site icon Monday Morning News Network

पत्रकारो के स्वास्थ्य सुविधा पर करेंगे विचार – कार्मिक निदेशक, बीसीसीएल

बीसीसीएल कार्मिक निदेशक रामशंकर महापात्रा (दायें)को सम्मानित करते हुए इरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम.अली और राष्ट्रीय महासचिव मोo जहाँगीर के साथ अन्य सदस्य

बीसीसीएल मुख्यालय में इंडियन रिपोर्टर्स एशोसिएशन (इरा) द्वारा बीसीसीएल, कार्मिक निदेशक रामाशंकर महापात्रा को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुये सम्मानित किया गया। इरा ने सीएमडी कार्यालय में साधारण बैठक कर बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक समेत एसएन सिन्हा महाप्रबंध (प्रशासनिक) एसके सिंह (जनसम्पर्क अधिकारी) को सम्मानित किया। इस दौरान कार्मिक निदेशक श्री महापात्रा ने आचार्य संतोष कुमार पांडे को ज्योतिषाचार्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।

पत्रकारों द्वारा एक अधिकारी को सम्मानित करना बहुत गौरव की बात – महापात्रा

मौके पर धनबाद और आसनसोल के जाने-माने पत्रकार प्रकाश कुमार, राजेश कुमार साव, नीरज कुमार, नगेन्द्र जी, राहुल झा, मोo शमशाद, रवि जी, जहाँगीर आलम, बंटी विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। इस दौरान कार्मिक निदेशक श्री महापात्रा ने सभी पत्रकारो का अभिवादन करते हुये कहा कि आज का दिन काफी मंगलदिन है, आज पत्रकार एशोसिएशन द्वारा किसी अधिकारी को सम्मानित करना काफी सरहनीय है।

बेरोजगार युवकों को स्किल्ड कर उन्हें रोजगार योग्य बनाया जाएगा

उन्होंने कहा कि बीसीसीएल कोला उत्पादन के साथ ही सामाजिक क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाने को तत्पर रहती है। इसके आलवे कर्मचारियों की सुख-सुविधा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देती है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा एक कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत बेरोजगार युवकों को स्किल्ड कर उन्हें रोजगार योग्य बनाया जाएगा। साथ ही कोयला उत्पादन में वृद्धि पर विशेष काम होगा। उन्होंने पत्रकारो के लिए स्वास्थ्य सुविधा को लेकर विचार करने की बात भी कही।

सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेती है ईरा

इस दौरान उपस्थित इरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम.अली और राष्ट्रीय महासचिव मोo जहाँगीर ने कहा कि एशोसिएशन सिर्फ पत्रकारो के हित में ही कार्य नहीं करती है, बल्कि सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। उन्होंने बताया कि देशभर में फैले इरा के सदस्य सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभा रही है। साथ ही सालों भर विभ्न्न क्षेत्र के लोगों सर्वो कर उन्हें उनके कार्यों के आधार पर चयनित किया जाता है और एशोसिएशन के तरफ से उन्हें सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहन के लिए प्रेरित किया जाता है।

Last updated: दिसम्बर 13th, 2018 by News Desk