Site icon Monday Morning News Network

ऐसे आयोजनों से झलकती है भारतीय संस्कृति – जहाँगीर

इफ्तार पार्टी में शामिल लोग

नियामतपुर -रमजान के पवित्र महीने में एकता और भाईचारे की भारतीय परम्परा को मजबूती प्रदान करते हुए गुरुवार को नुरनगर स्थित नियामतपुर रौशन एजुकेशन एन्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रांगण में इंडियन रिपोर्टर्स एशोसियेशन द्वारा एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जहाँ काफी संख्या में सभी समुदाय के लोगों ने शिरकत की ओर एक साथ रोजा खोला। सोहार्द के इस मिशाल को देखकर हर कोई एशोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। स्थानीय पत्रकारो को इस आयोजन के लिए लोगों का समर्थन मिला और सभी ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया। इफ्तार पार्टी के इस मनमोहक मौके पर इंडियन रिपोर्टर्स एशोसियेशन के राष्ट्रीय महासचिव मोoजहाँगीर खान, आचार्य संतोष कुमार पांडे, आसनसोल नगरनिगम के एमआईसी मीर हाशिम, अंजय पासवान, कांग्रेस के सुकान्तो दास, भाजपा के दिग्गज नेता संतोष वर्मा, मनोज मिश्रा, अमित गोराई, मंडे मॉर्निंग न्यूज़ के प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी, कुल्टी के वरिष्ठ पत्रकार रवि शंकर चौबे, सामाजिक कार्यकर्ता सह पत्रकार अली हुसैन, नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव गुरविंद्र सिंह, समाजसेवी निर्मल गुप्ता मधेशिया, तृणमूल के कुर्बान अली, बूढ़ा खान समेत बड़े पैमाने पर हर क्षेत्र एवं वर्ग के लोग इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एशोसिएशन के जहाँगीर आलम, अमरदीप सिंह चौहान, बंटी बिश्वकर्मा, खुर्शीद आलम और बिश्वजीत शर्मा एवं रौशन एजुकेशन की संचालिका सुल्ताना बेगम और मोo इम्तियाज का अहम् योगदान रहा। इस दौरान एशोसिएशन के जहाँगीर आलम ने बताया कि ये पत्रकारो का संगठन है और हमलोग समाज से काफी करीब से जुड़े हुए है, जिसे ध्यान में रखते है, सालोंभर कुछ ना कुछ सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते रहते है, इसी क्रम में इफ्तार पार्टी भी है, जिसका आयोजन पिछले वर्ष से कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मकसद बस यही है कि समाज में भेदभाव ना रहे और देश में सौहार्द का माहौल कायम हो। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों को पूरा करने में एशोसिएशन के सभी पदाधिकारियो और समाज के विशिष्ट लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है, जिससे इस तरह के बड़े बड़े आयोजन भी काफी सहज तरीके से आयोजित हो पाते है। श्री आलम ने अंत में कहा कि चाहे जो जिस धर्म या जाती के है, हम सभी भाई है और यह भावना हम सभी में होनी चाहिए कि आपसी सौहार्द हमेशा बना रहे।

Last updated: जून 7th, 2018 by News Desk