Site icon Monday Morning News Network

दो दिन के नवजात शिशु का सफल ऑपरेशन से चिकित्सकों में उत्साह

दो दिन के नवजात शिशु का खाद्य नाली का ऑपरेशन आईक्यू सिटी अस्पताल के डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अपने टीम के साथ सफलतापूर्वक किया। एक माह अस्पताल में रखने के बाद उस शिशु को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया।

अस्पताल की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आइक्यू सिटी के डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जनवरी माह में शहर के अमराई ग्राम के संदीप दास और उनकी पत्नी प्रियंका दास अपने दो दिन का बच्चा को अस्पताल में चिकित्सा के लिए लाये थे।

उस दौरान उनका बच्चा को सांस लेने और खाद्य नाली से भोजन पेट में नहीं जाने का तकलीफ था। बच्चे का शरीर का एक्सरे करने के बाद यह देखने को मिला कि जन्म के समय से ही बच्चे की खाद्य नाली का विकास नहीं हुआ था। बीच से ही खाद्य नाली सांस, नाली के तरफ मुड गया है। जिसके वजह से बच्चे को सांस लेने और आहार लेने में तकलीफ हो रही है।

बच्चे की जिस तरह से स्थिति नाजुक थी जिसमें निमोनिया होने की संभावना बढ़ गई थी। बच्चा का वजन 1.9 केजी था और हार्ट डिज़ीज़ से ग्रस्त था। ऑपरेशन के लिए उनके माता पिता से बात की गई। वह लोग राजी हो गये। जिसके बाद बच्चा का सफलतापूर्वक ऑपरेशन अभियान में डॉ० सपन राय, डॉ० अशीष राय, डॉ० कोयली, डॉ० जगबंन्धु तथा दो नर्स शामिल हुए।

चार घंटे ऑपरेशन के दौरान खाद्य नाली को सांस नाली से हटाते हुए सर्जरी किया गया। दो दिन आईसीयू में रखने के बाद जर्नल वार्ड में शिफ्ट किया गया। दूसरे दिन बच्चा का एक्सरे किया गया, जिसमें देखा गया कि बच्चा आहार को ठीक प्रकार से ले रहा हैं और सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं हो रहा है। वैसे बच्चा को पंद्रह दिनों के बाद छोड़ने की बात थी।

मगर बच्चा को बुखार होने के वजह से पंद्रह दिन और अस्पताल में रखा गया। अब बच्चा बिल्कुल ठीक ठाक और स्वास्थ्य है। माँ का दुध भी पी रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह का ऑपरेशन सिर्फ बेंगलूर आदि जैसे बड़े शहरो में होता है।

Last updated: फ़रवरी 9th, 2019 by Durgapur Correspondent