Site icon Monday Morning News Network

बाजार में पसरी गंदगी, बीमारी को दे रहे न्यौता

बाजार में निर्माणाधीन जीटी रोड पर बन रहे फ्लाई ओवर के पिलर के समीप जबरदस्त गंदगी फैली है। विशेषकर कुछ खीरमोहन दुकानदार जानबूझकर गंदगी फैला रहे हैं। पिलर के नीचे गंदे पानी को छोडा जा रहा है। घरों की साफ सफाई तथा घरों के पानी को सडक पर फेंक दिया जा रहा है। बाजार के चतरा मोड, बस स्टैंड, बजरंग टोला, ब्लाक मोड, लोहर पट्टी, मरहेडी, ताजपुर, चैथी मोड, केंदुआ मोड में जमकर गंदगी फैला दी गई है। आम लोगों में स्वच्छता को लेकर कोई सोच ही नहीं पनप पा रही है। लिहाजा डेंगू और मलेरिया की चपेट में बाजार वासी आ गये हैं। ऐसे में बुद्धिजीवीयों ने प्रशासन से मदद की मांग की है ताकि बीमारी पनप नहीं सके।

Last updated: अक्टूबर 28th, 2022 by Aksar Ansari