Site icon Monday Morning News Network

कनकनी गोली कांड के अनुसंधान में अभियुक्तों से पूछताछ

कनकनी गोली कांड के अनुसंधान में मंगलवार की शाम ग्रामीण एसपी अमित रेणु व डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार कांड के अभियुक्तों से पूछताछ किया।

करीब दो घण्टे के जाँच के बाद एसपी ने बताया कि लोयाबाद थाना कांड संख्या 55 व 56 की अनुसंधान चल रही है। वादी व परिवादियों से पूछताछ की गई है। गोली से घायल होने वाले प्राण चौहान व सदेश चौहान से देर तक पूछताछ हुई।वही हीरा भुइयाँ व सूरज मंडल सहित कई गवाहों के बयान कलमबंद किये गए।

पुलिस की जाँच रिपोर्टर के बाद गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि इस कांड के सुपरवीजन एसपी के अधीन है। डीएसपी मुकेश कुमार इस कांड के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर है।

इस कांड के दोनों पक्षों पर चुनाव के मद्देनजर 107 की कार्यवाही की गई है। बताया जाता है कि दुर्गापूजा के समय 07 अक्टूबर को कनकनी में वर्चस्व को लेकर ढुल्लू व जेलश्वर समर्थक भीड़ गए थे।

इस घटना में गोली ,बम व लाठी, रड व पत्थर का जमकर इस्तेमाल हुआ। घटना के बाद जेलश्वर व ढुल्लू अपने-अपने समर्थकों के पास पहुँचकर घटना को लेकर बयान बाजी भी किये।

Last updated: नवम्बर 26th, 2019 by Pappu Ahmad