Site icon Monday Morning News Network

आईएनटीटीयूसी ने कोल श्रमिकों के साथ किया वनभोज का आयोजन

सालानपुर। ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलयरी में रविवार को आईएनटीटीयूसी(केकेएससी) कोयला श्रमिक संगठन द्वारा डाबर कोलयरी में वनभोज का आयोजन किया गया। वनभोज में मुख्य रूप से डाबर कोलयरी, बंजेमारी कोलयरी एवं मोहनपुर कोलयरी के कोयला श्रमिकों ने भाग लिया। आयोजनकर्ता आईएनटीटीयूसी(केकेएससी) श्रमिक संगठन नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि इस वनभोज में लगभग 500 लोगों ने भाग लिया, आयोजन का मुख्य उद्देश्य नव वर्ष आगमन के साथ संगठन को मजबूत एवं विस्तार करना है, एकमात्र आईएनटीटीयूसी(केकेएससी) संगठन मज़दूरों के हित के लिए लड़ाई लड़ती है। जहाँ केंद्रीय सरकार कोयला खदानों को निजी हाथों में सौपने के लिए साजिश रचने में लगी है, वही राज्य की मुख्यमंत्री ममता दीदी कोयला खदानों और मजदूरों को बचाने के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ रही है, आगे भी कोलयरी और मजदूरों की हित की लड़ाई जारी रहेगी।

Last updated: जनवरी 15th, 2023 by Guljar Khan