Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर में रविवार को आयोजित आईएनटीटीयूसी ने बाइक रैली निकालकर तोड़े ट्रैफिक व कोरोना के नियम

दुर्गापुर । कोरोना महामारी का परवाह किए बिना पुलिस का बैरिकेट हटाकर दुर्गापुर में रविवार को शासक दल के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी की ओर से विशाल बाइक रैली निकाली गयी। यह रैली दुर्गापुर के गैमन ब्रिज से प्रारंभ होकर अंगदपुर, रातुरीया, माया बाजार, गाँधी मोर होते हुए सिटी सेंटर स्थित चतुरंग खेल मैदान में समाप्त हुआ । इस भाई की रैली में ट्रैफिक नियम और करो ना गाइडलाइन की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई। रैली में कई आईएनटीटीयूसी के समर्थक बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। और बिना मास्क पहने बाइक पर तीन लोगों को बैठा रखा था।

पश्चिम बर्द्धमान जिला आईएनटीटीयूसी सभापति विश्वनाथ पाडीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार देश के साथ-साथ दुर्गापुर के लाभजनक राष्ट्रीय संस्था को बिक्री कर दे रही है। साथ ही केंद्र की जनविरोधी नीतियों के प्रतिवाद में राज्य के साथ-साथ दुर्गापुर में भी प्रतिवाद कर्म सूची का पालन किया गया। इस बाइक रैली में पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस के साधारण संपादक चंद्रशेखर बंधोपाध्याय, रूमा पाडीवाल , धर्मेंद्र यादव , अंकिता चौधरी समेत आईएनटीटीयूसी के हजारों समर्थक शामिल था।


रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: सितम्बर 20th, 2020 by News-Desk Andal