Site icon Monday Morning News Network

इंटरव्यू के पहले 20 सेकंड अत्यंत ही महत्वपूर्ण — चंद्रशेखर महथा

*इंटरव्यू के पहले बीस सेकेंड महत्वपूर्ण: चंद्र शेखर महथा*

धनबाद/झरिया । शनिवार को बीबीएमकेयू के जन संचार विभाग द्वारा इंटरव्यू का सामना कैसे करें??विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कॉरपोरेट ट्रेनर चंद्र शेखर महथा शामिल हुए। वहीँ महथा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंटरव्यू का डर बहुत से लोगों के मन में होता है, लेकिन इस डर को मन से निकाल देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को इंटरव्यू के दौरान ध्यान रखने योग्य कई बातें भी बताई। साथ ही उन्होंने ऑडियंस के साथ इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें, ये भी साझा किया। विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र आर्यन ने कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डाला। विभाग के शिक्षक डॉ विकास चंद्र ने स्वागत भाषण दिया। वहीं शिक्षक पवन कुमार पांडेय ने विभाग का संक्षिप्त परिचय देते हुए धन्यवाद ज्ञापन भी किया। मंच संचालन विभाग की बीबीएमकेयू स्कॉलर केतकी ने किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ डी के गिरी, डॉ के बंधोपाध्याय, डॉ सुनंदा कुमारी, डॉ ताप्ती चक्रवर्ती,डॉ हिमांशु शेखर चौधरी, डॉ कौशिक दास गुप्ता, आलोक उपाध्याय समेत अन्य विभागों के शिक्षक एवं छात्र – छात्राएं भी सम्मिलित हुए।

संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट,

Last updated: जुलाई 15th, 2023 by Arun Kumar