Site icon Monday Morning News Network

अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश, फर्जी कागजात अरुणाचल प्रदेश से तैयार कर फिर फर्जी एन.ओ.सी. के आधार पर अन्य राज्यों में मोटी रकम में बेची जाती थी ट्रक

धनबाद । झरिया के जोड़ापोखर पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो ट्रक चोरों को गिरफ्तार किया गया । 42 वर्षीय असफाक आलम उर्फ ललन भाई और 39 वर्षीय मोहम्मद मक़बूल हसन को कांड संख्या-136/21 के तहत गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि 6 जुलाई 2021 को गश्ती दल ने डिगवाडीह सर्कस मैदान के पास AR 06 A – 8657 14 चक्का ट्रक को संदेह के आधार पर पकड़ा, इसके बाद ट्रक पर सवार मक़बूल हसन से पूछताछ की और कागजातों की जाँच-पड़ताल की गई। जाँच में ट्रक का इंजन नंबर और चेचिस नंबर का मिलान टाटा मोटर्स शोरूम गोविंदपुर में किया गया। जहाँ यह पता चला की ट्रक का चेचिस नंबर और इंजन नंबर फर्जी है। इसके बाद पुलिस ने मक़बूल हसन से कड़ी पूछताछ की, मक़बूल ने पुलिस को बताया कि झरिया के रहने वाले असफाक आलम उर्फ ललन से उसने ट्रक खरीदा था।

अरुणाचल प्रदेश में तैयार होता था कागजात

मक़बूल के बयान पर पुलिस ने असफाक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, इसमें असफाक ने पुलिस को बताया कि यह ट्रक चोरी का है। इसे वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी किया था। इसका फर्जी कागजात अरुणाचल प्रदेश से तैयार किया जाता है, फिर फर्जी NOC के आधार पर झारखंड और अन्य राज्यों में मोटी रकम लेकर चोरी की ट्रक बेच दी जाती है। पुलिस ने बताया कि इनलोगों के पास से 12 चक्का का एक और ट्रक, जिसका नंबर JH 09 AW-1630 भी बरामद किया गया। बरामद किए गए ट्रक का भी इंजन और चेचिस नंबर फर्जी पाया गया। मक़बूल अहमद उड़ीसा का रहने वाला है और असफाक झरिया का है

पाँच अभियुक्त फरार

इस मामले में बाकी पाँच अभियुक्त फरार हैं। इनका नाम नोसाद खान, अशोक ताती, उसका पुत्र राजा ताती, राहुल कुमार और महादेव है। उन्होंने बताया कि इन सभी अपराधियों की तलाश में जोड़ापोखर पुलिस छापेमारी कर रही है, साथ ही इनलोगों की गिरफ्तारी को लेकर जोड़ापोखर थाना में एक टीम भी गठित की गई है। इसमें पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश राउत, पुलिस अवर निरीक्षक शिवकुमार ओर कई पुलिस जवान शामिल हैं।

Last updated: जुलाई 9th, 2021 by Arun Kumar