Site icon Monday Morning News Network

सरकारी काम में बाधा, बम गोली चलाकर दहशत फैलाने का मामला दर्ज

लोयाबाद थाना क्षेत्र के प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने बताया कनकनी कोलियरी अंतर्गत रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यस्थल पर राजेश चौहान, रवि चौहान, चंदन चौहान व अन्य लोगों द्वारा गोली बम चलाया गया था। गोली बम चलाने वालों में शामिल कनकनी निवासी चंदन चौहान, बाघमारा विधायक ढुलू महतो का समर्थक सह टाईगर फोर्स का लोयाबाद मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है। जबकि गोधर निवासी राजेश चौहान पर कई आपराधीक मामले दर्ज है। लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू द्वारा इन लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने, गोली बम चला कर दहशत फैलाने का मामला दर्ज किया गया है।बताया जाता है कि शुक्रवार को कनकनी में रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा अपना काम शुरू किया जा रहा था, जब इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया और नियोजन की मांग को लेकर कंपनी का काम बंद करा दिया तभी अचानक आउटसोर्सिंग कंपनी को चालू करने के समर्थन में 100 -150 की संख्या में लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों पर गोली बम से हमला कर दिया।


ग्रमीणों ने हमलावरो को खदेड़ दिया

यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हमलावरो को खदेड़ दिया। इस दौरान कंपनी में काम की तलाश में आए एक युवक विशाल कुमार रवानी को गोली लग गई। जिसका इलाज धनबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। गोली, बम चला कर भाग रहे युवकों में से छह युवकों को जोगता पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया।


छह युवकों की हुई गिरफ्तारी

मामले में लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू के ब्यान पर पकड़े गए छह युवक बबलु कुमार यादव केन्दुआडीह, बंटी विश्वकर्मा बाघमारा, धर्म कुमार गोधर काली बस्ती,गोलू स्वर्णकार करकेंद,गौतम गुप्ता धनसार, रंजीत कुमार कालगोला केन्दुआडीह ।

पूछताछ में युवकों ने अपने साथियों के नाम बताएं

उनके ब्यान पर घटना में शामिल राजेश चौहान,विक्की चौहान, मुगली भुईया, नीलेश भुईया, विक्की यादव, संजय पासवान, रवि चौहान, चंदन चौहान, मुकेश सिंह व अन्य।

इन सबों पर कांड संख्या अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई

58/2021 धारा 147, 148, 149, 341,323,337,504,506,307,353,25 (1-b)(a)26

35/27 आर्म्स एक्ट, 3/4 आयुध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कंपनी स्थानीय लोगों से वार्ता नहीं किया:-थाना प्रभारी

अपने ब्यान में थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने बताया है कि शुक्रवार को रामअवतार कंपनी के चालू करने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस बल के साथ आउटसोर्सिंग स्थल पर पहुँचे। चूंकि 22 सितंबर को कंपनी के साईंट इंचार्ज द्वारा स्थानीय लोगों व रैयतों को आश्वासन दिया गया था कि पहले कंपनी स्थानीय लोगों से वार्ता कर समस्याओं को दूर करेगी उसके बाद काम शुरू करेगी परंतु कंपनी द्वारा बीना स्थानीय लोगों से वार्ता किए कंपनी का काम शुरू किया जा रहा था । इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, रैयत, जमसं व विभिन्न पार्टियों के लोग वहाँ आ पहुँचे और नियोजन की मांग को लेकर वहाँ जमा हो गए। तभी कनकनी तीन नंबर की ओर से 100 -150 की संख्या में लोग कंपनी का काम जबरन चालू कराने के लिए आते दिखे।जिसे देखकर ग्रामीण उनकी ओर दौड़े, पुलिस उन लोगों को रोकने लगी। ग्रामीणों व पुलिस को आता देख कनकनी तीन नंबर की ओर से आ रहे लोग गोली व बम चलाकर जोगता की ओर भागने लगे तब जोगता पुलिस द्वारा घेर कर छह लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

Last updated: सितम्बर 25th, 2021 by Pappu Ahmad