Site icon Monday Morning News Network

महिला दिवस के अवसर पर आसनसोल रेल मंडल के 37 महिला कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया

भारतीय रेलवे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस– 2020को अभियान थीम-“प्रत्येक के लिए समानता”,जो दर्शाता है कि सामूहिक रूप से हम में से प्रत्येक एक लैंगिक समानता विश्व के निर्माण में मदद कर सकता है,के रूप में मना रही है। आसनसोल मंडल ने पिछले तीन दिनों के दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के क्रम में विभिन्न कार्यक्रम यथा महिला सशक्तिकरण पर एक संवाद-सह सत्र,रेलवे सुरक्षा बल के महिला कर्मियों द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन तथा “प्रत्येक के लिए समानता” विषय पर रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक / आसनसोल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों को पुष्‍प कलिका प्रदान कर सम्मानित किया और साथ ही, आसनसोल मंडल के कुल मिलाकर 37 महिला कर्मचारियों को उनके उत्‍कृष्‍टकार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किया।

 08.03.2020 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आसनसोल मंडल के सभी स्टेशन प्रबंधक,डीपो/वर्कशाप प्रभारियों ने अपने अधीन कार्यरत महिला कर्मियों के सम्मान स्वरूप उन्हें पुष्प कलिका प्रदान किया।

महिला कर्मचारियों की बेहतर स्वच्छता को ध्‍यान में रखते हुए ईरवो/आसनसोल की अध्यक्षा स्मितासरकार द्वाराईरवो/आसनसोल की सदस्यों के साथ आसनसोल स्टेशन,दोमुहानी रेलवे कालोनी स्थित 16 बटालियन आरपीएसएफ महिला वाहिनी बैरक में एक एक सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग और शीनतथाइंसीनेरेटर मशीन का उद्घाटन किया गया और इसके अलावादुर्गापुर में ऐसे ही 2 मशीनों का भी उद्घाटन किया गया ।

इसके अतिरिक्त, महिला कर्मियों की दृढ़ता और क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए सभी वाणिज्यिक गतिविधियाँ जैसे टिकट जाँच, पार्सल कार्यालय, बुकिंग कार्यालय और आरक्षण कार्यालय आज अनन्य रूप से महिला कर्मियों द्वारा संचालित किया गया । दुर्गापुर, अंडाल, रानीगंज, चित्तरंजन और आसनसोल के टिकट बुकिंग कार्यालयों,आरक्षण कार्यालय और पूछताछ कार्यालय को अनन्य रूप से महिला कर्मियों द्वारा संचालित किया गया ।

यही नहीं, बल्कि कुछ ट्रेनों को महिला लोको पायलटों द्वारा चलाया गया। सुरक्षा के मोर्चे पर, समूचे आसनसोल मंडल भर में विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा मेंसभी महिला बटालियन को तैनात किया गया।

Last updated: मार्च 8th, 2020 by News Desk Monday Morning