Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लाक में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

सलानपुर ब्लॉक पंचायत समिति के सहयोग से शिशु नारी कल्याण दफ्तर द्वारा रविवार को महिलाओं के हितों के प्रति लोगों में जागरूक और महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई के लिए

ब्लॉक स्थित रूपनारायणपुर नान्दनिक सभागार मेंअंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में के पूर्व सलानपुर ब्लॉक ऑफिस से नान्दनिक सभागार तक महिलाओं द्वारा भव्य रैली निकाली गई ।

आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बाराबनीविधायक विधान उपाध्याय,जिलापरिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी एवं सलानपुर बीडीओ तपन सरकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में सभापति फाल्गुनी कर्मकार ने कहा कि महिलाओं के हितों के प्रति लोगों को जागरूक करने और महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई का इतिहास काफी पुराना है । दुनिया भर के देशों में महिलाओं के प्रति समाज में हुए बदलावों के पीछे का इतिहास बहुत लंबा है,जिस वजह से महिला दिवस की शुरूआत हुई, यहाँ तक फेमिनिज्म शब्द कैसे उत्पन्न हुआ और किस देश ने महिलाओं को सबसे पहले वोट देने का अधिकार दिया, इन सब छोटी-छोटी घटनाओं और महिलाओं द्वारा किए गए बड़े-बड़े आंदोलनों के बाद ही वो इस समाज में अपनी एक जगह बना पाई हैं । आज पुरुषों के मुकाबले किसी भी क्षेत्र में महिलायेंं पीछे नहीं हैं। कहा जाता है कि महिलायें न केवल परिवार को सशक्त बनाती हैं बल्कि जितनी मजबूत महिला होगी उतना ही मजबूत परिवार और समाज होगा।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रेरणा से आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

महिला दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ नृत्य,संगीत,का आयोजन किया गया। मौके पर जिला परिषद् सदस्य असीत सिंह,जिलापरिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, सीसीपीओ मोनादीपा माजी,तपती लायकसमेत क्षेत्र की सैकड़ों महिलायेंउपस्थित रही ।

Last updated: मार्च 8th, 2020 by Guljar Khan