Site icon Monday Morning News Network

नए रूप में आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा प्रारंभ की

इंटरसिटी की शुरुआत करते डीआरएम आसनसोल

आरामदायक और सुखद यात्रा

आसनसोल -आसनसोल रेल मंडल ने हमेशा रेलवे यात्रियों को आरामदायक और सुखद यात्रा प्रदान करने का प्रयास किया है। जैसा कि मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा से प्रेरित होकर और कैरेज एवं वैगन विभाग के प्रयास से आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12383 अप/12384 डाउन) में अपने यात्रियों के लिए यात्रा का आराम स्तरप्रदान करने के लिए आसनसोल मंडल के महत्त्वाकांक्षी परियोजना केरूप में उच्चतम स्तर तक, उन्नयन किया गया है‍। पूर्व रेलवे के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी मंडल द्वारा इन-हाऊस किसी सवारी गाड़ी के पूरे डब्बे को नए रूप में पुनरूद्धार कर सजाया गया हो वह भी बगैर एक दिन भी यात्रा प्रभावित किेए। मंडल रेल प्रबंधक पी.के.मिश्रा ने अरनब कविराज (वरिष्ठ तकनीशियन/एमडब्ल्यू/सी/आसनसोल) तथा एन.सोरेन (एसएम/आसनसोल) जैसे दो वरिष्ठतम कर्मचारियों को साथ रखकर आज दिनांक 02.07.2018 को इस नए रूप में सजी हुई (12383/12384) आसनसोल-सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री मिश्रा ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाने के पहले इसका निरीक्षण तथा इसपर सवार यात्रियों से बात-चीत करने के पश्चात अपना संतोष व्यक्त किया।

फिटिग्स का ख्याल रखें यात्री

इस अवसर पर बात-चीत के दौरान उन्होंने यह कहा कि महत्त्वाकांक्षी परियोजना के रूप में आसनसोल के अन्तर्गत आसनसोल-चेन्नई एक्सप्रेस तथा मेमुओं को भी इसी तरह शीघ्र ही नये रूप में सजा दिया जाएगा। श्री मिश्रा ने अपने सम्मानित यात्रियों से यह अनुरोध किया कि वे अन्दर के फिटिग्स का ख्याल रखें साथ ही गाड़ी में उपलब्ध कराए गए सुविधाओं का समुचित उपयोग करें। इस गाड़ी में अपने सम्मानित यात्रियों के लिए कई अन्तर्राष्ट्रीय मानक के सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है जैसे कि सर्वोत्तम गुणवत्ता के हाई ग्लॉस पेंट से अन्दर तथा बाहर की पेंटिंग। बेहतर आकर्षणीय कलात्मकता के लिए वाशरूम के दरवाजे का लेमिनेटकृत विनायल व्रैपिंग किया जाना। गाड़ी के विनिर्दिष्ट समय के अवलोकनार्थ दरवाजे के पास प्रवेश पाइंट पर गाड़ियों की समय सारणी। कोच के अन्दर ड्यूरेबेल फ्रेमिंग के साथ विषय पर आधारित तस्वीरें। स्वास्थ्य फेसेट, स्टेनलेस स्टील की डस्टबीन, साबुन का बेहतर डिस्पेंसर तथा अर्गोनिक सुविधायुक्त टिस्यू पेपर होल्डर। बेहतर स्वास्थकर हेतु पॉलिसयुक्त वाश बेसिने तथा कमोड। रात के समय में भी सुविधाजनक ढंग से देख पाने के लिए नाइट ग्लोविंग सीट नम्बर। गलियारों के क्षेत्र में पीले रंग का रेट्रो रिफ्लेंक्टिंग मार्किंग। सूखे,साफ-सूथरा तथा स्वस्थ्यकर शौचालय के लिए ड्यूरो वाइप मैट आदि शामिल है।

कई वरिष्ठ अधिकारी थे मौजूद

आज के इस अवसर पर आर.के.बरनवाल (अपर मंडल रेल प्रबंधक), बी.घटक (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), एम. के. मिना (वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/सम.), ए.उपाध्याय (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक), ए.के.मिश्रा (वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक), एम.के. मिश्रा (वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर), ए.केसरवानी (वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी), एच.पाल (वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी) तथा कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें। मंडल रेल प्रबंधक ने सवारी एवं माल डिब्बा विभाग के दल को इस प्रकल्प को न्यूनतम समय में पूरा कर लेने के लिए प्रशंसा की।

Last updated: जुलाई 2nd, 2018 by News Desk