Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापूजा के मद्देनजर अपराधियों से निबटने और शांति व्यवस्था के लिए अंतर्राज्‍यीय पुलिस की बैठक हुई

आने वाले दुर्गोत्सव पूजा में शांति सौहार्द कायम रहे इसे लेकर रेलनगरी चिरेका के डीएनडी विभाग परिसर में अंतर्राज्‍यीय पुलिस बैठक राहुल डे प्रशिक्षु एडीसीपी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की अध्यक्षता में संम्पन हुई।

बैठक में मुख्य रूप से दुर्गापूजा के दौरान पंडालों में श्रद्धालुओं के भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, घरों में चोरी, छिनतई, बाईक चोरी गिरोहों पर नजर रखने सीमावर्ती क्षेत्रों के थानों के साथ सही तालमेल रखने पर सुझाव साझा की गई। साथ ही चित्तरंजन कर्नल सिंह पार्क स्थित तालाब में भारी संख्या में दुर्गा विसर्जन किया जाता है। कर्नल सिंह पार्क डैम में मिहिजाम की प्रतिमा का विसर्जन भी की जाती है ।

बैठक में चिरकुंडा डीएसपी प्रभात कुमार, बीरभूम डीसीपी यातायात टूटल विश्वास,जामताड़ा सर्कल इंस्पेक्टर अशोककुमार, रघुनाथ पुर एसडीपीओ, चित्तरंजन थाना प्रभारी यतीन्द्रनाथ, हीरापुर थाना प्रभारी सोमेंद्र सिंह ठाकुर, सलानपुर सर्कल इंस्पेक्टर प्रबीर चौधरी, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी, कुल्टी थाना प्रभारी, मिहिजाम थाना प्रभारी मैदान प्रसाद खरवार सहित अन्य सीमावर्ती पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे सभी ने अपने अपने सुझाव व समस्या को बैठक में सांझा किया।

Last updated: सितम्बर 25th, 2019 by kajal Mitra