Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में अंतर शॉप एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2019-20 का शुभारंभ

चित्तरंजन/सालानपुर। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के ओवल मैदान में 20 जनवरी 2020 को आज अंतर शॉप एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2019-20 का शुभारंभ मुख्य अतिथि, प्रवीण कुमार मिश्रा ,महाप्रबंधक,चिरेका के कर कमलों द्वारा किया गया।

आगंतुक अतिथियों के द्वारा मैदान में “खेल ज्योति” प्रज्वलित किया गया। इसके बाद चिरेका के सफल 70 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस संदेश से निर्मित रंगीन गुब्बारों के गुच्छे को आकाश में उड़ाया गया। चिरेका खेल-कूद संगठन के द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन 20 जनवरी को विभिन्न शॉप एवं विभागीय कर्मचारीगण ने खेल प्रतिभा का परिचय दिया और प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

बैलून उड़ा कर प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुये चिरेका महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा

प्रतियोगिता की मशाल थमा कर धावक को रवाना करते हुये चिरेका महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा

खिलाड़ियों से औपचारिक मुलाक़ात करते हुये चिरेका महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा

इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि, सुनीता मिश्रा अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन एवं संगठन की अन्य सदस्याऐं,श्रीराम प्रकाश, अध्यक्ष,सी.एल.डब्लू एस.ए और पी.सी.ई.ई सहित अन्य अधिकारी,स्टाफ कौंसिल के सदस्य ,खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में प्रतिभागी भी मौजूद थे। मुख्य रूप से शॉप तथा विभागीय कर्मचारीगण ने भी हिस्सा लिया।

वार्षिक एथेलेटिक्स मीट में दौड़,लॉन्ग जम्प,हाई जम्प,डिस्कस थ्रो,रिले रेस, बॉल थ्रो सहित अन्य 13 तरह के इवेंट का आयोजन होगा। जिसमें प्रतिभागियों ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया ,जिसे आयोजन समिति के द्वारा समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया जायेगा। जिसमें प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक,चिरेका एवं सुनीता मिश्रा अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे।

Last updated: जनवरी 20th, 2020 by Guljar Khan