Site icon Monday Morning News Network

गणतंत्र दिवस के पूर्व बंगाल-झारखंड की सीमा पर वाहन और होटलों में सघन जाँच अभियान

सालानपुर । 26जनवरी गणतंत्र दिवस से पूर्व सोमवार को राज्य में विधि-व्यवस्था को बहाल रखने के लिए बंगाल-झारखंड सीमा पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने कमर कस ली है । बंगाल-झारखंड सीमा से अवागमन करने वाले वाहन एवं होटलों में सघन जाँच अभियान चलाया गया ।

कुल्टी थाना अंतर्गत चौरंगी फांड़ी प्रभारी अनंतो रॉय के नेतृत्व में बंगाल-झारखंड सीमा स्थित डिबूडीह चेकपोस्ट पर सोमवार सुबह से ही बंगाल प्रवेश करने वाली वाहनों की तलाशी की गई, इधर सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम के नेतृत्व में रूपनारायणपुर स्थित बंगाल-झारखंड सीमा एवं रूपनारायणपुर बाज़ार स्थित होटलों में सघन जाँच एवं तलाशी अभियान चलाया गया ।

इस दौरान कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास के नेतृत्व में मैथन डैम स्थित चेक नाका से बंगाल में प्रवेश करने वाली वाहनों एवं मैथन डैम स्थित होटलों में जाँच अभियान चलाया गया। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था को एवं कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए सीमा क्षेत्र के थानों को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है । यह जाँच अभियान निरंतर जरी रहेगी ।

Last updated: जनवरी 25th, 2021 by Guljar Khan