पांडेश्वर । पांडेश्वर प्रखण्ड बुद्धिजीवी मंच की ओर से प्रसिडेंट अशोक सिंह राजपूत की नेतृत्व में सदस्यों ने पांडेश्वर थाना के नये प्रभारी मनोरंजन मंडल को प्रभारी का दायित्व लेने पर बधाई दिया और मुख मीठा किया।
इस अवसर पर मंच के शिबुरुईदास ने कहा कि सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले मनोरंजन मंडल को पांडेश्वर थाना में दोबारा आने पर हमलोगों ने उनका स्वागत किया है ,और उनके साथ मिलकर इलाके में सामाजिक कार्यों को अंजाम देंगे। थाना प्रभारी ने बुद्धिजीवी मंच के सदस्यों को सभी सामाजिक कार्यों में अपनी उपस्थिति की बात कही। इस अवसर पर मंच के महेश मंडल समेत अन्य उपस्थित थे ।
Last updated: फ़रवरी 8th, 2021 by