Site icon Monday Morning News Network

बुद्धिजीवी मंच संस्था की तरफ से प्रतिभावन छात्र-छात्राओंको सम्मानित किया गया ।

पांडेश्वर । पांडेश्वर ब्लॉक बुद्धिजीवी मंच संस्था की तरफ से रविवार को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओंको सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक और क्षेत्र के विधायक जितेंद्र तिवारी अपने परिवार के साथ उपस्थित थे ।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह मंच संस्था एक गैर राजनीति संस्था है और संस्था द्वारा सामाजिक मूलक कार्यों का अंजाम दिया जा रहा है जो एक अच्छी पहल है। गैर राजनीति संस्था होने से इसमें सभी राजनीति दल करने वालों के मेधावी बच्चों को उपस्थित होकर सम्मान पाने का अधिकार है ।

इस संस्था का गठन 2 वर्ष पूर्व हुआ और इसका लक्ष्य जो है होना चाहिए कि अपनी शिक्षा के क्षेत्र को आगे ले जाये और जो मेधावी छात्र-छात्राएँ सम्मानित हुए है । उनकी प्रतिभा आगे तक जाये और जिला में नहीं बलिक राज्य में पांडेश्वर को एक अलग स्थान बनाये ।

विधायक ने कहा कि जो छात्र-छात्राएँ आगे पढ़ने की इच्छा है लेकिन परिवार पढ़ाने में असमर्थ है वैसे छात्र-छात्राएँ मेरे को फोन करे या मेल करे उनको तत्काल सहायता मिलेगी। विधायक ने सभी को अपना नम्बर भी दिया ।

उन्होंने कहा कि पांडेश्वर में पुस्तकालय बनाने की दिशा में कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और रिलायंस कम्पनी ने अपने सीएसआर कोष से पांडेश्वर में पुस्तकालय का निर्माण करेगी ।

इससे पहले विधायक और उनकी पत्नी चैताली तिवारी को मंच संस्था के अशोक सिंह महफूज आलम ने फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया थाना प्रभारी संजीव दे को भी स्वागत किया गया । इस अवसर पर सैकड़ों मेधावी छात्र-छात्राओंको प्रशस्ति पत्र के साथ मंच संस्था का थैला और ट्रॉफी दिया गया ।

कार्यक्रम के दौरान सीताराम पंडित राजेश वर्मा राजेश बर्नवाल, शिबू रुईदास, कृष्णमुरारी लाल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Last updated: अगस्त 5th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent