साहिबगंज। राजमहल अनुमंडल मुख्यालय में इंटक के बैनर तले मोदी सरकार के मंहगाई, पेट्रोल -डीजल, रसोई गैस के दाम में बढ़ोत्तरी तथा काला कृषि कानून के विरोध में मोटर साइकिल जुलूस तथा पद यात्रा का आयोजन बुधवार को ग्यारह बजे दिन में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटक के प्रखंड अध्यक्ष मोo शमीम आलम ने की। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ओझा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
मोटर साइकिल जुलूस फुलबरया चौक से आरंभ होकर निरीक्षण भवन तक तथा विराट पद यात्रा निरीक्षण भवन से शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए विवेकानंद चौक तक किया गया।
Last updated: मार्च 24th, 2021 by