*इंश्योरेंस कंपनी के कर्मी के साथ कुसुंडा फाटक के समीप हथियार के बल पर बाइक लूट*
धनबाद : ख़रीक़ाबद दास बस्ती के रहने वाले इंश्योरेंस कंपनी के कर्मी विजय दास से कुसुंडा रेलवे फाटक के समीप चार अपराधियो ने बीती रात करीब 10 बजे कट्टा दिखा कर बाइक लूट लिया। मामला गोन्दूडीह ओपी क्षेत्र का है।कट्टा दिखाकर विजय दास को अपराधियों ने जमकर मारपीट की और अचेत कर बाइक सहित मोबाइल, पर्स, लूटकर भाग निकले, घटना के भूतभोगी ने इसकी सूचना गोंन्दुडीह ओ पी को दिया!जिसके बाद पुलिस जांच मे जुटी!आपको बता दे की विजय दास के साथ यह घटना ड्यूटी से घर लौटने के दौरान घटी है!वही अगले मंगलवार को स्थानीय संगम वर्णवाल से भी इसी तरह की घटना हुई थी।
Last updated: जून 8th, 2022 by