Site icon Monday Morning News Network

सभी प्रखंड में भूमिहीनों को पीएम आवास देने के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश

समाहरणालय के सभागार में आज जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने मनरेगा की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही भूमिहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए प्रखंड वार अंचल अधिकारी के स्तर पर कैंप लगाकर 7 दिन में भूमिहीनों के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि मनरेगा में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। मैंडेज की संख्या तभी बढ़ेगी जब सभी पंचायतों में अधिक से अधिक योजनाएँ क्रियान्वित होगी। कहा कि मनरेगा में नई-नई योजनाएँ आयी है। मैंडेज बढ़ाने के लिए रोजगार सेवकों को कैंप लगाकर लोगों को जागरूक कर योजना से जोड़े। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड को मैंडेज प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने प्रखंड वार अभियान योजना, लंबित योजनाएं, दीदी बाड़ी योजना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोक पिट, जियो टैगिंग, आँगनबाड़ी का क्रियान्वयन, महिला मेटों का नियोजन की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, निदेशक एनईपी इंदु रानी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2020 by Arun Kumar