Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल : सीएमडी ने नारी दिवस पर स्त्री शक्ति को किया प्रणाम , नारी स्वावलंबन के लिए दिये सत्तर हजार रुपए

बंकोला क्षेत्र के सीएसआर स्किम के तहत चलाये जा रहे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये स्वयंसेवी संस्था द्वारा परीक्षण कार्यक्रम में ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा उपस्थित होकर स्वयंसेवी संस्था को सहयोग राशि का चेक प्रदान किया ।

इस अवसर पर बंकोला के गुलमोहर क्लब में अंतरार्ष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए सीएमडी ने कहा कि आज नारी शक्ति को प्रणाम करने का दिन है और बंकोला के क्षेत्र ने अपनी सीएसआर स्किम के तहत महिलाओं को स्वालंबी बनाने का जो बीड़ा उठाया है। उसके लिये क्षेत्रीय प्रबंधन बधाई के पात्र है। आज हमलोग यहाँ उपस्थित होकर अपनी हाथ की कला का परीक्षण लेकर सिलाई कढ़ाई का जो कार्य इस समूह से जुड़ी महिलायें कर रही है। उनकी आज की पोशाक भी काबिले तारीफ है ।

उन्होंने कहा कि एक पुरानी फ़िल्म की गाना है जिसमें मुकेश गाते है “किसी की मुस्कुराहटो पर हो निसार किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार किस वास्ते हो तेरे दिल में प्यार जीना इसी का नाम है” आज यह गीत इन नारी शक्ति पर सटीक बैठती है। कि ये आज स्वालंबी होकर अपने शक्ति का अहसास करा रही है और इनके गुण और कार्यकुशलता को हम प्रणाम करते है ।

सीएमडी मिश्रा ने संस्था के मुख्य महिला को और परीक्षण के लिये बाहर भी भेजने की बात कही । सीएमडी ने 70 हजार की चेक दिया और परीक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाणपत्र दिया गया । इससे पहले ईसीएल के सीएमडी तकनीकी निदेशक जेपी गुप्ता जीएम सीएसआर एमके सिंह और महाप्रबंधक नीलांन दरी राय को महाप्रबंधक तमल कुमार सरकार और एजीएम आर मोहपात्रा ने वृक्ष का पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया ।

स्वागत भाषण में जीएम ने संस्था के उपलब्धियों के बारे में चर्चा किया । तकनीकी निदेशक ने महिला दिवस पर महिलाओं के प्रति उनके सम्मान देने के साथ स्वालंबी बनाने की कार्य की सराहना किया । इस अवसर पर महिलाओं ने रक्दान भी किया ।

Last updated: मार्च 7th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent