पांडेश्वर। ईसीएल में चल रहे कोयला गुणवत्ता पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को झांझरा साइडिंग का निरीक्षण ईसीएल के महाप्रबंधक क्वालिटी कंट्रोल प्रशांत कुमार आसनसोल मंडल के रेलवे अधिकारी डीएमओ राजेश कुमार समेत कई कंपनियों के कोयला खरीदार , झांझरा क्षेत्र सभी मजदूर संगठनों के नेता और अधिकारी उपस्थित थे ,क्षेत्र के महाप्रबंधक एके शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और पौधा देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में जीएम झांझरा ने कहा कि हमलोग 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक कोयला गुणवत्ता पखवाड़ा का पालन कर रहे है लेकिन झांझरा परियोजना हर समय अपनी कोयला की गुणवत्ता उच्च कोटि रखने के लिये तैयार रहती है ताकि खरीदारों को अच्छी कोयला मिले और कस्टमर फस्ट क्वालिटी मस्ट के नारा के साथ झांझरा क्षेत्र के कम्पनी और ठेका कर्मियों को मिलाकर 4 हजार कर्मी अधिकारी प्रतिदिन 12 हजार मैट्रिक टन कोयला का उत्पादन करते है। देश की ऊर्जा में सहयोग कर रहे है।
उन्होंने उपस्थित कोयला खरीदारों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कोयले की गुणवत्ता में झांझरा प्रबंधन कोई समझौता नहीं करता है और ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा द्वारा बार-बार कोयले की गुणवत्ता की सर्वोपरि रखने की कथन को सही करके दिखाया है ।
कोयला खरीदार एनटीपीसी के रवीन्द्र कुमार ने कहा कि झांझरा की कोयला गुणवत्ता में बहुत अच्छी है लेकिन कोयले की आकार को थोड़ा और छोटा करने की जरूर त है । आंध्रप्रदेश से आये खरीदार ने भी झांझरा की कोयला की गुणवत्ता का बखान किया, एपीपीएल कम्पनी के शक्ति बेल, सेल के आशीष सरकार,केएन झा ,नाशा पावर के अमित कुमार पोद्दार , डब्लूबीपीडीसीएल के अरविंद मण्डल समेत कई कंपनियों के कोयला खरीदारों ने झांझरा के कोयला की बखान किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सेल्स अधिकारी बृजेश सिंह , कार्मिक प्रबंधक पल्लव चक्रवर्ती, समेत सभी मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।