Site icon Monday Morning News Network

​छठ घाटों का निरीक्षण, सालानपुर में व्रतियों को सुविधा देने पर ज़ोर

सालानपुर: आस्था के महापर्व छठ पूजा के आगमन को लेकर सालानपुर प्रखंड में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शनिवार सुबह विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। बाराबनी विधायक प्रतिनिधि भी इस निरीक्षण दल में शामिल थे।
​प्रशासनिक टीम ने प्रखंड के प्रमुख छठ घाटों जैसे मैथन थर्ड डाइक, हिंदुस्तान कैबल्स, पीठाकेयारी, झारखंड बिहार रोड, और बनजेमिहारी कोलियरी सहित कई अन्य स्थानों का निरीक्षण किया।
​इस दौरान कुल्टी एसीपी एसके जाबेद हुस्सैन, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी लालटू पाखिरा, विधायक प्रतिनिधि सह तृणमूल कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष भोला सिंह, और प्रखंड आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष मनोज तिवारी मौजूद रहे। बनजेमिहारी कोलियरी छठ घाट पर तृणमूल कांग्रेस नेता शशि भूषण पांडेय, मन्नू सिद्दीकी, भरत गिरी समेत अन्य स्थानीय नेता भी उपस्थित थे।
​पुलिस प्रशासन के अनुसार, सुरक्षा सहित सभी दृष्टिकोण से प्रशासन पूरी तरह तैयार है और छठ पूजा समितियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं। घाटों पर पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी।
​विधायक प्रतिनिधि भोला सिंह ने कहा कि विधायक के निर्देशानुसार यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने इस अवसर पर सभी छठ व्रतियों को शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि सब अच्छे से छठ का पर्व मनाएं।

Last updated: अक्टूबर 25th, 2025 by Guljar Khan