Site icon Monday Morning News Network

सिविक पुलिस ने दिखाई इंसानियत

सिविक पुलिस जवान प्रसेनजित चक्रवर्ती

कुल्टी – इंसानियत अभी जिन्दा है और इसका जीता-जागता उदाहरण कुल्टी ट्रैफिक गार्ड में कार्यरत सिविक पुलिस जवान प्रसेनजित चक्रवर्ती ने पेश की है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात प्रसेनजित कुल्टी थाना के श्रीपुर मोड़ पर तैनात था. उस दौरान उसने देखा कि एक बाइक पर एक सवार युवक वहाँ से तेज गति से पार हुआ और बम्पर होने के कारण उसके जेब से बटुआ सड़क पर गिर गया.

जिसे फ़ौरन ही एक रिक्शा चालक ने उठाकर अपने पास रख लिया. प्रसेनजित तत्काल उसके पास गया और पूछा की तुमने क्या उठाया है, जिसपर रिक्शा चालक बहाने बनाने लगा, लेकिन सिविक पुलिस ने अपनी पुलिसिया खौफ उसे दिखाया तो वह घबराकर रास्ता से उठाया हुआ बटुआ प्रसेनजित के हवाले कर दिया. प्रसेनजित ने बटुआ की तलाशी ली तो उसमें से आधार कार्ड, ड्राविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड समेत नगद ढाई हजार रुपये बरामद हुए.

जिसपर अंकित नाम और पता के आधार पर सिविक पुलिस के जवान ने उक्त बाइक सवार युवक की तलाश की ओर उसे उसका खोया हुआ बटुआ वापस कर दिया. अपने बटुये को वापस पाकर एलसी मोड़ निवासी शुभम काफी प्रसन्न हुआ और सिविक पुलिस प्रसेनजित को शुभम व उसकी माँ ने उसकी कार्य को सराहते हुए अनेकों धन्यवाद दिए.

Last updated: अगस्त 11th, 2018 by News Desk