सलानपुर जितपुर उत्तर रामपुर ग्राम प्रधान तापस चौधरी की पहल पर पंचायत कार्यालय में रविवार को थर्मल फॉगिंग मशीन द्वारा कीटनाशक का छिड़काव किया गया, साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी कीटनाशक द्वारा साफ सफाई कि गई।
इस संदर्भ में पंचायत प्रधान तापस चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी क्षेत्रों की सफाई की जा रही है। हमारी पंचायत द्वारा एक आपदा राहत टीम का गठन किया गया है। जिनका कार्य पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गाँव एवं स्थानों पर साफ सफाई एवं स्वच्छता की निगरानी रखना है। ब्लीचिंग पाउडर को हर गंदे स्थान पर छिड़काव करना है।
रविवार को पंचायत कार्यालय बन्द रहता है, इसलिए आज के दिन में कार्यालय में कीटनाशकों का छिड़काव किया, और हमलोग सड़क वगैरह पर भी हर एक दिन साफ सफाई करवा रहे है।
Last updated: अप्रैल 20th, 2020 by