Site icon Monday Morning News Network

गर्भवती महिला की इलाज में लापरवाही से हुए मौत मामले में रांची से धनबाद पहुँचीजाँच समिति

धनबाद । शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित चक्रवर्ती नर्सिंग होम में गर्भवती महिला की इलाज में लापरवाही से हुए मौत मामले में रांची से गुरुवार को जाँच समिति धनबाद पहुँची। जहाँ सिविल सर्जन कार्यालय पहुँचकर मामले की विस्तृत जानकारी ली।

मामले में शिकायतकर्ता तथा मृतक गर्भवती महिला के पति बबलू सिंह ने बताया कि वह दुग्धा चंद्रपूरा बोकारो जिला के निवासी हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में अपनी पत्नी सोनी कुमारी को इलाज के लिए धनबाद स्थित चक्रवर्ती नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जहाँ इलाज के दौरान लापरवाही बरतने पर उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और वह उन्हें अपनी पत्नी को लेकर रांची जाना पड़ा। जहाँ उसकी मौत हो गई। इस बाबत उन्होंने चक्रवर्ती नर्सिंग होम के डॉक्टर देवाशीष चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें धनबाद के सिविल सर्जन डॉ० गोपाल दास भी साक्ष्य व सबूत के साथ छेड़छाड़ करने मामले में संलिप्त थे। जिसके बाद बैंक मोड़ थाना में चिकित्सक और सिविल सर्जन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिससे कि पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सके

Last updated: जुलाई 8th, 2021 by Arun Kumar