मेला चलने के दौरान गैस बैलून सिलेंडर फटने से एक महिला की मौत हो गई बाकी 20 घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुयी है
दुर्गापुर: कल शाम को दुर्गापुर के CRPF कैंप में मेला चलने के दौरान बैलून गैस सिलेंडर फटने से 18 महिला पुरुष जख्मी हो गए थे जिसमें से रेनू सिंह नाम की एक महिला की कल रात को एक निजीअस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई(35) । इस घटना की सूचना पाकर आज अस्पताल में देखने पहुँचे राज्य के आईजी CRPF के रविंद्रन शंकरण मरीजों से बातचीत की ओर मृतक परिवार के लोगों को सहानुभूति जताई और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल के चिकित्सक से बातचीत भी की ।
जानकारी के मुताबिक कल शाम को केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के राइजिंग डे के उपलक्ष्य पर कैंप में के अंदर मेला लगा हुआ था उस मेले में गैस बैलून भरने वाला एक सिलेंडर किसी कारण फट जाने से 21 लोग घायल हो गए थे । इन सभी को दुर्गापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
घायलों में रेनू सिंह सुमन कुमारी तमन्ना माहिती की अवस्था नाजुक बताई जा रही थी जिसमें कल देर रात को रेनू सिंह की मौत हो गई । अब प्रश्न उठ रहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में इतनी सिक्योरिटी होने के बाद भी किस तरह से मेला का आयोजन किया गया था और उसमें बैलून गैस भरने वाला सिलेंडर किस तरह से पहुँचा।