Site icon Monday Morning News Network

घायल ठेका मजदूर संजय पासवान ने मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर सेल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठा

झरिया (धनबाद)। सेल के चासनाला डीप माइंस खान दुर्घटना में चासनाला साउथ कॉलोनी निवासी ठेका मजदूर संजय पासवान की खान दुर्घटना में कमर टूट गई और दाएं पैर भी बेकार हो गया व अपंग होकर घर बैठक गया है , अब पूरे परिवार के समक्ष आर्थिक संकट आ गई है।

पीड़ित ने बताया कि चासनाला सेल के डीप माइन में 19-07-2019 को टोली के पीछे फंसने से उसकी कमर की हड्डी टूट गई है, ठेकेदार के द्वारा इलाज के लिए भर्ती कराया गया लगभग 1 वर्ष के बाद भी जब ठीक नहीं हुआ तो कहीं और इलाज कराने के लिए कहा गया । जिसे ठेकेदार और प्रबंधन ने अनसुना कर दिया ,इसी तरह घायल होने वाले को प्रबंधन के द्वारा नियोजन दिया गया है , लेकिन प्रबंधक दोहरी नीति अपना रहा है जिसके कारण हमारे पूरे परिवार के समझ भूखमरी की स्थिति आ गई है, ना सेल के ठेकेदार के द्वारा मदद किया जा रहा है और ना ही प्रबंधन के द्वारा मदद किया कि जा रहा है जिसके कारण हमारी आर्थिक स्थिति काफी चरमरा गई है और इलाज करने में भी असमर्थ हो गए हैं।

इस समस्या को लेकर कई बार सेल प्रबंधन से बात भी किया और चिट्ठी पत्र भी दिया गया फिर भी प्रबंधन हमारी ओर ध्यान नहीं दिया जिससे कारण बाध्य होकर आज बुधवार को सेल के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पूरे परिवार के साथ बैठे हैं। इससे भी प्रबंधन नहीं चेता तो अंततः मजबूर होकर सेल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे।

Last updated: मार्च 17th, 2021 by Arun Kumar