Site icon Monday Morning News Network

साम्प्रदायिक सौहार्द तथा जनता और पुलिस के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पुलिस की पहल

सालानपुर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तत्वधान में शनिवार को सालानपुर थाना एवं कल्यानेश्वरी फाड़ी पुलिस की साझा पहल पर देन्दुआ पंचायत अंतर्गत बाँसकटिया गांव में सांप्रदायिक सौहार्द एवं पुलिस जनसंपर्क के तहत कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रुप से आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम, डीसीपी (वेस्ट) अभिषेक मोदी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। आदिवासी पारंपरिक नृत्य के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा मंच से क्षेत्र के विभिन्न समुदाय के धर्म गुरुओं समेत आदिवासी समुदाय के मोड़ोल को सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम के माध्यम से रूपनारायणपुर तथागत ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के गरीब विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस एवं पाठ्यसामग्री दी गई, साथ ही पुलिस द्वारा क्षेत्र के बच्चों को खेलकूद में आगे करने के उद्देश्य से फुटबॉल एवं बैडमिंटन भी दिया गया। उपस्थित एडीपीसी कमिश्नर, आसनसोल मेयर, डीसीपी(वेस्ट) एसीपी(कुल्टी) समेत अतिथियों को आदिवासी समाज द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि 2011 से पहले पुलिस और पुलिस की गाड़ियों को देख लोग दूर भागते थे, लेकिन माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री बनते ही पुलिस और जनता के बीच जो डर का रिश्ता था खत्म कर दिया, आज लोग अपनी हर समस्या को भयमुक्त होकर पुलिस के पास जाते है, पुलिस के साथ जनता का एक मित्र जैसा रिश्ता बन चूका है। पुलीस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है कि पुलिस और आम जनता के बीच अच्छा तालमेल बना रहे। संप्रदायिक सौहार्द को समाज में एकता का बल मिलता रहे।
कार्यक्रम के संदर्भ में पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार निलकांतम ने कहा कि हमारा यही उद्देश्य है कि पुलिस और आम जनता के बीच का रिश्ता मजबूत बना रहे। क्षेत्र में संप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए हम हमेशा प्रयास करते रहते है। बच्चों को शिक्षा एंव खेल कूद से जोड़ने के लिए भी पुलिस द्वारा अनेकों कार्यक्रम किया जाता है। आगामी दिनों में भी पुलिस सदैव आपके साथ है। मौके पर कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मोनोजित धरा, समेत क्षेत्र के विशिष्ट जनप्रतिनिधि, समाजसेवी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: जून 25th, 2022 by Guljar Khan