कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अपनी सेवा भावना को जगाने के साथ इंडियन माइंस मैनेजर्स एसोसिएशन धनबाद की ओर से 20 मई को जीएस आर.के. शर्मा के नेतृत्व में पीएमसीएच धनबाद में जाकर प्राचार्य को कोरोना से बचाव के लिये अपने एसोसिएशन की तरफ से 200 मास्क भेंट किया ।
इस अवसर पर आईएमएमए के संयुक्त कोषाध्यक्ष एमडी युनूस अंसारी ने कहा कि एसोसिएशन ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अपने स्तर से सेवा कर रही है। जरूरतमन्दों के बीच जाकर अपनी सेवा भावना को जगा रही है । इसी के तहत आज एसोसिएशन की ओर से मेडिकल कालेज में आकर 200 मास्क दिया गया है ताकि कालेज के काम आ सके । इस अवसर पर एसोसिएशन के शैलेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे ।
Last updated: मई 24th, 2020 by