Site icon Monday Morning News Network

इंगुनिया के युवक की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत, पत्नी व बच्चों के साथ रह करता था इलेक्ट्रिशियन का काम, घर ढलाई के लिये 20 को आना था गाँव

प्रखंड के ग्राम इंगुनिया में उस समय मातम छा गया, जब दिलीप चन्द्रवंशी पिता तापेश्वर चन्द्रवंशी उम्र लगभग 40 वर्ष की सड़क हादसे में मौत की खबर आई। दिलीप दिल्ली में अपने पत्नी व तीन बेटियों के साथ दिल्ली में रह कर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। बुधवार को भी वह अपने दोस्तों के साथ काम करके कार से अपना घर वापस जा रहा था। इसी दौरान एक्सप्रेस वे पर सरिया लदा ट्रैक्टर से टकरा गया जिससे दिलीप की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार चला रहा व्यक्ति समेत तीनों घायल हो गये।

बताते चलें कि गाँव में ही सपनों का आशियाना बना रहा था दिलीप 20 नवंबर को आना था गाँव, जिसके बाद घर की ढलाई होनी थी। खुशहाल जीवन जीने के लिये जिस आशियाने को बना रहा था नियति की क्रूरता ने उस घर में उसे अंतिम यात्रा के लिये भी नहीं पहुँचने दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जनसत्ता के पत्रकार इंगुनिया निवासी निर्भय कुमार पांडेय व गौतम ठाकुर ने पहुँच कर अस्पताल की सारी प्रक्रिया पूरी की।

गुरुवार शाम को शव को पैतृक गाँव के लिये भेजा गया। इधर रात होने के वजह से बहुत लोगों को घटना की जानकारी मिली तो बात जंगल की आग की तरह फैल गयी और गाँव सहित सभी जानने वालों में मायूसी व शोक की लहर दौड़ गयी।

Last updated: नवम्बर 18th, 2021 by Aksar Ansari