Site icon Monday Morning News Network

नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने विधायक जितेंद्र तिवारी को दो लाख का चेक आपदा कोष के लिए दिया

अपने पिता ,पत्नी , कोलियरी एवं मजदूरों के तरफ से दिया कुल दो लाख का चेक

कोरोना महामारी से लड़ने और उसको मात देने के लिये राज्य की नेत्री द्वारा दान देने की अपील पर लोग दिल खोलकर राशि का चेक आपदा राहत कोष में दे रहे है ।

रविवार को विधायक जितेन्द्र तिवारी द्वारा अपने विधानसभा पांडेश्वर का दौरा के क्रम में बंकोला में प्रखंड टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के घर पर विधायक को कई लोगों ने राहत आपदा कोष के लिये चेक दिया ।

नरेन्द्र नाथ चक्रवर्ती के पिता अरिंदम चक्रवर्ती ने 21 हजार का चेक राहत आपदा कोष में दिया। उनकी पत्नी और जिला परिषद विभागाध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती ने भी 21 हजार का चेक दिया। नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने 50 हजार बंकोला कोलियरी के तरफ से 50 हजार शंकरपुर ओसीपी के तरफ से 30 हजार राधा गोविंद सेवाश्रम ने 10 हजार और तिनाकुर संस्था ने 10 हजार की धनराशि का चेक राहत आपदा कोष के लिये विधायक के हाथों भेंट किया ।

विधायक ने कहा कि राज्य की जनता कर्मी संस्था जिस तरह से इस वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने के लिये अपने स्तर से दान दे रहे है । उससे लगता है कि जल्द ही हम कोरोना को मात देकर विजयी होंगे ।

Last updated: अप्रैल 19th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent