Site icon Monday Morning News Network

कोरोना से लड़ने के लिये राहत आपदा कोष में दान देने वालों का तांता

कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने के लिये सरकार के कदम में कदम में मिलाकर सभी अपने स्तर से आर्थिक सहयोग कर रहे है। रविवार 5 अप्रैल को पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संगठनों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए वेस्ट बंगाल इमरजेंसी रिलीफ फंड में सहयोग राशि की चेक विधायक जितेंद्र तिवारी के माध्यम से सौंपाी गयी पांडेश्वर बांग्ला अकादमी के सचिव सह पूर्व हेडमास्टर आलोक कुमार सिन्हा ने ₹20000 की अनुदान राशि का चेक प्रदान किया।

इसके अलावा बहुला यंग मैन एसोसिएशन की ओर से ₹10000, बहुला आमरा सोबाई क्लब की ओर से भी ₹10000 का चेक विधायक को दिया गया।

विधायक जितेंद्र तिवारी ने सहयोग के लिए सभी संगठनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में समर्थवान लोग और संगठन का सहयोग की राशि जनता में खर्च होगी और उन्होंने अपील किया कि जो भी क्षमता वान है , सभी इस संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आए, ताकि हम सभी मिलकर कोरोना का मुकाबला कर सके। इस अवसर पर बैधनाथपुर पंचायत के उप प्रधान बासुदेव घोष सदस्य रोबिन पाल समेत अन्य भी उपस्थित थे ।

Last updated: अप्रैल 5th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent