Site icon Monday Morning News Network

अयोग्य राशन कार्ड धारक 10 नवंबर तक कर सकते हैं कार्ड सरेंडर

झारखण्ड सरकार, खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा गलत तरीके से राशन कार्ड रखने वालों के तारीख डेड लाइन स्वरूप रखी गई जिसके तहत वैसे अयोग्य कार्ड धारक 10 नवंबर 2021 तक अपना राशन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं। ऐसे राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड संबंधित प्रखंड के बीडीओ, नगर निगम क्षेत्र के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, मार्केटिंग अफसर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी के समक्ष सरेंडर कर सकते हैं।

10 नवंबर 2021 तक राशन कार्ड समर्पण करने वालों के विरुद्ध किसी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही नहीं कि जाएगी। इस तिथि के बाद राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने वाले अयोग्य कार्ड धारियों के विरुद्ध राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2019 के अनुसार बाजार दर पर 12% प्रतिवर्ष ब्याज पर वसूली करते हुए कण्डिका-7 में उल्लेखित दंडात्मक प्रावधान के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

ये हैं अयोग्य राशन कार्ड धारक

परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार, राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश या इनके परिषद, उद्यम, उपक्रम, अन्य स्वायत्त निकाय जैसे विश्वविद्यालय, इत्यदि, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका, न्यास इत्यादि में नियोजित को। परिवार का कोई सदस्य इनकम टैक्स, सर्विस टैक्स, व्यवसायिक टैक्स देते हैं। परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक सिचिंत अथवा 10 एकड़ से अधिक भूमि हो।

परिवार के किसी सदस्य के नाम से चार पहिया मोटर वाहन, कोई सदस्य सरकार द्वारा पंजीकृत उद्यम का स्वामी या संचालक हो अथवा परिवार के पास रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन हो अथवा परिवार के पास कमरों में पक्की दीवारें तथा छत के साथ तीन या इससे अधिक कमरों का मकान हो तथा परिवार के पास मशीन चालित चार पहिया वाले कृषि उपकरण (ट्रैक्टर इत्यादि) हो, अयोग्य राशन कार्ड धारक है वहीँ ज्ञात हो कि पहले भी इस तरह कि योजना खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा लाया गया था, किन्तु अभी तक उसपर ही काम नहीं हो पाया अब यह देखना होगा कि यह आदेश किस हद तक कार्य स्वरुप काम करती हैं या यह भी आदेश केवल कागजी खानापूर्ति का काम करेगी।

Last updated: अक्टूबर 30th, 2021 by Arun Kumar