Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी ब्लाक कांग्रेस ने मनायी इंदिरा जयंति

नियामतपुर :- भारत की पूर्व व प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी की 100वीं जयंति पर कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस ने बाइक रैली निकाली और उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजली दी. इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे बीस लोगो ने स्वेच्छा से रक्तदान किये. वही महिल व बच्चो द्वारा संगीत का कार्यक्रम भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन चंडी चटर्जी, शुकान्तो दास और राजीव सिन्हा ने किया.

इंदिरा जी ने देश के विकास को दिया नया आयाम

लौह महिला इंदिरा गाँधी की जयंती के उपल्क्ष पर रविवार की सुबह कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस द्वारा नियामतपुर मोड़ से एक विशाल मोटरसाइकल रैली निकाली गयी. जो सीतारामपुर, लच्छीपुर होते हुए वापस नियामतपुर मोड़ पर आकर समाप्त हुई और एक सभा में तब्दील हो गयी. जहाँ सभी कांग्रेसियों ने बारी-बारी से श्रीमती गांधी की तस्वीर पर मल्यादन किये. मौके पर कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान जिला महा सचिव चंडी चटर्जीने कहा कि पूरी दुनिया श्रीमती गांधी को नारी शक्ति व नारी नेतृत्व के रूप में जानती हैं, देश को ही नहीं दुनिया को भी उन्होंने नई रोशनी और दिशा दिखाई है. उन्होंने कहा कि स्व. श्रीमती गांधी के चार मूल मंत्र दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कड़ी मेहनत और अनुशासन आज भी उतने ही प्रासांगिक है, देश के प्रति सच्ची सेवा और समर्पण ने उनको एक महान् व्यक्तित्व की संज्ञा दी है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस संगठन को उनके नेतृत्व में एक नई दिशा मिली. विकासशील देशों की पंक्तियों में भारत को स्थापित करने में उनकी भूमिका अविस्मरणीय रहेगी.

देश को इंदिरा गांधी जैसी नेतृत्व की आवश्यकता है

पश्चिम बर्दवान अल्पसंख्यक महासचिव मो. जाकिर हुसैन ने कहा कि देश के मौजूदा माहौल में इंदिरा गांधी जैसे साहसिक निर्णय लेने वाले नेतृत्व की आवश्यकता है. उन्होंने इंदिरा जी को साहस की प्रतिमूर्ति, शक्ति व सूझबूझ रखने वाली नेता बताया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर देश में कई वर्ष तक सेवा किये और अंत में उन्होंने राष्ट्रहित में प्राण न्योछावर कर दिये. हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. सुकांतो दास ने कहा कि इंदिरा जी ने देश के विकास को नया आयाम दिया है, इतना ही नहीं उन्होंने अपने कार्यकाल में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखायें गांव-गांव में खोल कर किसानों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया. इसलिए उन्हें लौह महिला की संज्ञान दी गयी है. देश की एकता और अखंडता को मजबूत रखने के लिए तमाम साहसिक कदम उठाये और विश्व स्तर पर भारत के मान सम्मान को बढ़ाया. इस दौरान नब कुमार बाउरी, मो.सबिरुद्दीन, मो.सिराजुल, सिराज खान समेत काफी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे.

Last updated: नवम्बर 20th, 2017 by News Desk