लोयाबाद। कॉंग्रेस के गोमिया विधानसभा प्रभारी रवि चौबे के आवासीय परिसर में रविवार को इंदिरा गाँधी की 37 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम इंदिया की चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावविनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कॉंग्रेस नेता रवि चौबे ने इंदिरा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंदिरा गाँधी को देश की आयर्न लेडी का दर्जा प्राप्त है। उनके कार्यकाल में देश ने खूब उन्नती की। उन्होंने एक महान प्रधानमंत्री के रूप में देश को एकता और संप्रभुता की डोर में बांधा। उनके कार्यकाल में ही देश में राष्ट्रीयकरण हुआ और मजदूर कर्मियों को उनका हक मिला।वे एक सच्ची और ईमानदार नेता थी। उनके आदर्शो पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मौके पर गुड्डू मिश्रा, के के पांडे, अजय कुमार यादव, तारिक हुसैन आबिद, राम महेश अधिकारी, संजय चौहान, कमरुद्दीन खान, रामराज राजभर, संतोष कुमार, बबलू पासी, भ्रमर चंद्र प्रमाणिक, रमेश नोनिया आदि उपस्थित थे।