रानीगंज भारत के गृहमंत्री अमित शाह को दो टूक देखने के लिए लगभग 2 घंटे तक रानीगंज शहर के दोनों किनारे देखे गए वह 6:10 पर पहुँचने वाले थे, लेकिन 7:45 पर रानीगंज पहुँचे उनके आने को लेकर रानीगंज में एसीपी तथागत पांडे रानीगंज थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती सहित आला अधिकारी गण शाम 4:00 बजे से ही रानीगंज में सेही रानीगंज में गश्त लगाते देखे गए ।
रानीगंज मंडल की ओर से बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल के नेतृत्व मैं ढाक बाजना के साथ उनके स्वागत में रानीगंज पंजाबी मोड़ पर दल बल के साथ थे बीजेपी मंडल की ओर से प्रयास किया गया था कि रानीगंज पंजाबी मोड़ पर शाह कुछ पल के लिए रुके लेकिन समय अभाव के चलते यह योजना विफल हो गई।
Last updated: नवम्बर 5th, 2020 by