Site icon Monday Morning News Network

नगर निगम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार राधा सिंह टुम्पा चौधरी ने लहराया जीत का प्रचम

आसनसोल। पश्चिम बंगाल के आसनसोल नगर निगम चुनाव में भले ही राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल ने अपना कब्ज़ा जमा लिया हो पर इस चुनाव में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में खड़े विरोधि दलों के उम्मीदवारों को मात देकर जीत का सेहरा अपने माथे पर पहनकर विरोधी दलों को एक बड़ी चुनौती जरूर दे दी है और यह साबित कर दिया है कि चुनाव में पार्टियाँ नहीं बल्कि चेहरे मायने रखते हैं। पार्टियाँ आती और जाती हैं, पर चेहरे ही आम जनता की जनमुद्दों को लेकर हर जगह लड़ाई लड़ती है. और जनता को तमाम समस्याओं का निदान करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं. जिसकी एक सच्ची तस्वीर आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 67 एवं 68 से सामने आई है। जहाँ की निर्दलीय उम्मीदवार टुम्पा चौधरी साथ मैं राधा सिंह ने अपने जीवन में ही नहीं बल्कि अपने इलाके के लिये भी एक इतिहास रच दिया है. टुम्पा चौधरी एक हॉउस वाईफ हैं. उनका राजनीति से दूर -दूर तक कोई रिस्ता नहीं है. इलाके की जन समस्याओं को लेकर इलाके के लोगों ने टुम्पा चौधरी पर अपना विश्वासजताया और उनको अपना जन प्रतिनिधि बनाकर निगम के चुनावी मैदान में उतारा निगम के इस चुनाव में टुम्पा की सीधी टक्कर वार्ड की पूर्व तृणमूल पार्षद बेबी बाउरी से थी क्यों को वो वार्ड संख्या 67 से पार्षद रह चुकी थीं पर आरोप है कि जब वह पार्षद थीं तब उन्होंने इलाके के लिये कुछ भी नहीं किया इलाके में कई ऐसी जन समस्याएं हैं. जिन समस्याओं पर उनको कभी नजर तक नहीं पड़ी यूँ कहें तो उन्होंने उन समस्याओं को जान बूझकर नजर अंदाज कर दिया यही कारण है. की इलाके के लोगों ने पार्टी पर नहीं बल्कि एक ऐसे चेहरे पर भरोसा कर उसे चुनावी मैदान में उतार कर उसको जीत का सेहरा पहनाया जो राजनीति से कोसों दूर है।

ईंट छाप से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर वार्ड संख्या 67 से जीत हासिल करने के बाद टुम्पा ने इलाके की जनता से यह वादा किया है. की जिन उम्मीदों से उनके इलाके की जनता ने उनको चुना है, वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी और एक तरफ वार्ड संख्या 68 के पूर्व पार्षद रह चुकी राधा सिंह ने जब तृणमूल से टिकट ना मिलने के कारण वो निर्दलीय से फिर से चुनाव मैदान में खड़े होकर जीत हासिल हुई और राधा सिंह ने कहा मैं जब पार्षद थी तब मैं वार्ड के हर व समस्या को दूर किये आज 68 नंबर वार्ड के जनता मुझे दोबारा चुना और ढेर सारे आशीर्वाद दिए जिसके कारण मैं आज भारी से भारी मतों से जीत हासिल की ओर वार्ड की जितनी भी जनसमस्याएं हैं। जो कार्य अधूरे पड़े हैं, उन तमाम जनसमस्याओं व अधूरे कार्यों को पूरा करने का क़ाम करेंगे वहीं इलाके की जनता ने भी उनके द्वारा किये गये वादों को लेकर काफी सराहना की है. और उनको अपना हर जगह हर समय समर्थन देने की बात भी कही है।

Last updated: फ़रवरी 17th, 2022 by Rishi Gupta