Site icon Monday Morning News Network

अनोखा चुनाव प्रचार : ना चोंगा, ना साउण्ड बॉक्स , एक हाथ में झंडा औरदूसरे हाथ में पर्चा और मुँह में सिटी

लोयाबाद। वर्तमान समय के इस हाईंटेक युग में चकाचौधं से दूर बहुत ही सधारण तरीके से एक प्रत्याशी को चुनाव प्रचार करते देख लोग हतप्रभ हो गए। प्रत्याशी थे बाघमारा से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी पिंटू कुमार गुप्ता, जो अपना प्रचार बिल्कुल अकेले खुद कर रहे हैं। ना चोंगा, ना साउण्ड बॉक्स , एक हाथ में अपने चुनाव चिन्ह का झंडा और दूसरी हाथ में चुनावी पम्पलेट , पर्चा व मुँह से सिटी बजाते हुए वोट मांगे चल रहे हैं।

वे कहते हैं कि मेरे पास न पैसा है न साधन है। सिर्फ जनता मेरे साथ है। वे यहाँ के एक एक आदमी से मिलकर वोट देने की अपील कर रहे।

पिंटू का प्रचार का तरीक़ा व साधारण भाव तथा अकेले प्रचार देखर लोग उत्साहित थे। कुछ लोग उनका तस्वीर उतारने लगे। बहुत लोगों ने कहा कि यही है असली चुनाव लड़ने का तरीक़ा। शोर गुल से दुर। अब देखना है कि पिंटू की इस साधारण चुनावी मुहिम से लोगों आकर्षित होकर वोट भी देते हैं या नही।

पिंटू भाजपा का पुराना कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं ।पार्टी में उपेक्षा से नाराज होकर निर्दलीय से पर्चा दाखिल कर दिया है।

Last updated: दिसम्बर 13th, 2019 by Pappu Ahmad