पांडेश्वर । पांडेश्वर प्रखंड और कोलियरी क्षेत्रों में 73वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना क्षेत्रीय कार्यालय पांडेश्वर में महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने झंडात्तोलन किया और सीएमडी का संदेश पढ़कर सुनाया ।
महाप्रबंधक ने सीआईएसएफ कैम्प पांडेश्वर में तिरंगा फहराने के बाद कहा कि देश की सुरक्षा के साथ सरकारी संपत्ति की भी रक्षा सीआईएसएफ करती है प्रभारी दुष्यंत कुमार ने महाप्रबंधक को स्वागत करने के बाद सीआईएसएफ की लोगों वाला टोपी पहना कर झंडा फहराया ।
महाप्रबंधक ने डीएवी पब्लिक स्कूल में भी जाकर तिरंगा फहराने के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा स्कूल के प्राचार्य डीआर मोहंती ने जीएम समेत उरमी मुखर्जी वित्त प्रबंधक स्वपन घोष कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम डॉ० एसके गौरव चिरंजीव देवनाथ समेत थाना प्रशासन के अधिकारी अभिभावक उपस्थित थे ।