रानीगंज । 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रानीगंज अंचल में बड़े ही सादगी के साथ यहाँ की तमाम संस्थाओं एवं राजनीति नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने बोरो कार्यालय एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समीप तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस पालन किया । इस अवसर पर उन्होंने लोगों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर का भी वितरण किया ।
रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता ने पार्टी कार्यालय में लोगों के बीच राशन वितरण के साथ-साथ घरेलू सामग्री का वितरण किया।
लायंस क्लब रानीगंज के अध्यक्ष संजय क्याल ने लायंस क्लब में झंडा फहराया , स्पोर्ट्स एसेम्बली में अध्यक्ष अनीश पोद्दार ने तिरंगा फहराया रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स में अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने तिरंगा फहराया और लोगों में मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए।